|
||||||||
एक जिज्ञासु जंगल से गुजर रहा था. वहां उसे चार स्त्रियां मिली.
|
||||||||
उसने पहली से पूछा - "बहन, तुम्हारा नाम क्या हैं ?"
|
||||||||
उसने कहा- "बुद्धि."
|
||||||||
तुम कहां रहती हो ? उत्तर मिला -"मनुष्य के दिमाग में."
|
||||||||
फिर उसने दूसरी स्त्री से पूछा - "बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?"
|
||||||||
उसने कहा- "लज्जा."
|
||||||||
तुम कहां रहती हो ? उत्तर मिला - "आंख में."
|
||||||||
तीसरी से पूछा -"तुम कौन हो ?"
|
||||||||
उसन...े कहा- " हिम्मत"
|
||||||||
कहाँ रहती हो ? उत्तर मिला - "दिल में."
|
||||||||
चौथी से पूछा - "तुम्हारा नाम क्या हैं ?
|
||||||||
उसने कहा- "तंदुरूस्ती."
|
||||||||
कहां रहती हो ? उत्तर मिला "सारे शरीर में."
|
||||||||
जिज्ञासु
तनिक आगे बढ़ा, तो उसे चार पुरूष मिले.
|
||||||||
उसने पहले पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या है ?
|
||||||||
उसने कहा- " क्रोध."
|
||||||||
कहां रहतें हो ? "दिमाग में."
|
||||||||
जिज्ञासु
ने पूछा - दिमाग में तो बुद्धि रहती हैं, वहां कैसे रहते हो ?
|
||||||||
उसने कहा- जब मैं वहां रहता हुं तो बुद्धि वहां से विदा हो जाती है."
|
||||||||
दूसरे पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
|
||||||||
उसने कहां - "लोभ."
|
||||||||
फिर पूछा - कहां रहते हो ?
|
||||||||
उसने कहा- " आंख में."
|
||||||||
जिज्ञासु
ने पूछा - आंख में तो लज्जा रहती हैं ? वहां कैसे रहते हो ?
|
||||||||
उसने कहा- जब मैं आता हूं, तो लज्जा वहां से प्रस्थान कर जाती हैं.
|
||||||||
आदमी ने तीसरें से पूछा - तुम कौन हो ?
|
||||||||
जबाब मिला- "भय"
|
||||||||
कहां रहते हो ? "दिल में "
|
||||||||
जिज्ञासु
ने पूछा - वहां तो हिम्मत रहती है, फिर तुम वहां कैसे रहते हो ?
|
||||||||
उत्तर मिला - जब मैं आता हूं तो हिम्मत वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती है.
|
||||||||
चौथे से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
|
||||||||
उसने कहां - "बीमारी."
|
||||||||
कहाँ रहते हो ? "सारे शरीर में."
|
||||||||
जिज्ञासु
ने पूछा - शरीर में तो तंदरूस्ती रहती हैं, फिर वहां कैसे रहते हो ?
|
||||||||
उत्तर मिला - "जब दिमाग में क्रोध, दिल में भय और आँखों में लोभ आ जाता है, तब तंदरुस्ती शरीर से विदा हो जाती हैं."
|
||||||||
याद रखिये
|
||||||||
"क्रोध बुद्धि को, लोभ लज्जा को और भय हिम्मत को हर लेता है"
|
||||||||
और तीनों तंदरुस्ती को हर लेते हैं."
|
Friday, 6 September 2013
एक जिज्ञासु जंगल से गुजर रहा था. वहां उसे चार स्त्रियां मिली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment