Tuesday 22 October 2013

करवाचौथ में छलनी और करवा का महत्व

आपके पति की उम्र हजारो गुना लम्बी हो और सुख - सम्पति से पूर्ण हो आपका जीवन 
करवाचौथ पर सभी बहनों को बहुत बहुत शुभकामनाये। 
करवाचौथ में छलनी और करवा का महत्व :-
करवाचौथ के व्रत में छलनी से चांद को देखकर व्रत खोलने की परंपरा है।
कुछ स्थानों पर इसे चलनी भी कहा जाता है।
अमीर हो या गरीब सभी वर्ग की महिलाएं इस अवसर पर नई छलनी खरीदती हैं।
व्रत की शाम छलनी की पूजा करके चांद को देखते हुए प्रार्थना करती हैं कि उनके सौभाग्य और सुहाग सलामत रहे।
करवाचौथ में छलनी का प्रयोग किए जाने के पीछे पौराणिक कथा है।
एक पतिव्रता स्त्री जिसका नाम
वीरवती था इसने विवाह के पहले साल
करवाचौथ का व्रत रखा।
लेकिन भूख के कारण इसकी हालत खराब होने लगी।
भाईयों से बहन की यह स्थिति देखी नहीं जा रही थी।
इसलिए चांद निकलने से पहले ही एक पेड़ की ओट में छलनी के पिछे दीया रखकर बहन से कहने लगे कि देखो चांद निकल आया है।
बहन ने झूठा चांद देखकर व्रत खोल लिया। इससे वीरवती के पति की मृत्यु हो गई।
वीरवती को जब झूठे चांद को देखकर व्रत खोलने के कारण पति की मृत्यु होने की सूचना मिली तब वह बहुत दुःखी हो गई।
वीरवती ने अपने पति के मृत शरीर
को सुरक्षित अपने पास रखा और अगले वर्ष करवाचौथ के दिन नियम पूर्वक व्रत रखा जिससे करवामाता प्रसन्न हुई।
वीरवती का मृत पति जीवित हो उठा।
सुहागन स्त्रियां इस घटना को हमेशा याद रखें।
कोई छल से कोई उनका व्रत तोड़ न दे,
इसलिए स्वयं छलनी अपने हाथ में रखकर उगते हुए चांद को देखने की परंपरा शुरू हुई।
करवा चौथ में छलनी लेकर चांद को देखना यह भी सिखाता है कि पतिव्रत का पालन करते हुए किसी प्रकार का छल उसे प्रतिव्रत से डिगा न सके।

No comments:

Post a Comment