Monday, 19 August 2013

शिव के रंग के अनुसार राखी

....शिव के रंग के अनुसार राखी......

मेष: मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें।
वृष: सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिल्वर रंग की राखी बांधें।
मिथुन: हरे वस्त्र से भाई का सिर ढकें। फिर हरे धागे या रहे रंग की राखी बांधें।
कर्क: चंद्रमा जैसा रंग अर्थात सफेद, क्रीम कलर के धागों से बनी मोतियों वाली राखी भाई को को सदा शांत रखेंगी।
सिंह: गोल्डन या पीली व नारंगी रंग की राखी बांधें।
कन्या: हरा या चांदी जैसा धागा भाई के जीवन की रक्षा करेगा।
तुला: फिरोजी, सफेद क्रीम कलर की राखी से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी।
वृश्चिक: भाई के लिए लाल, गुलाबी और चमकीली राखी या धागा ही चुनें।
धनु: गुरु का पीतांबरी रंग भाई का पढ़ाई में लगाएगा चार चांद। उन्हें पीली रेशमी डोरी बांधें।
मकर: ग्रे या नेवी ब्लू रूमाम से सिर ढकें। नीले रंग के मोतियों वाली राखी बुरी नजर से बचाएगी।
कुंभ: आसमानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी भाग्यशाली रहेगी।
मीन: हल्दी का तिलक करें। लाल, पीली या संतरी रंग की राखी या धागा बांधे।

No comments:

Post a Comment