आज
(4 अप्रैल,
शुक्रवार) श्रीपंचमी है। इस दिन
मां लक्ष्मी का
पूजन करने का
विधान है। सामान्यत: सभी
की सोच होती
है कि पूजा-अर्चना करने से
मां लक्ष्मी प्रसन्न हो
जाती हैं परंतु
महालक्ष्मी की कृपा के
लिए पूजा के
साथ-साथ कई
अन्य विधान भी
बताए गए हैं।
इन विधानों के
अभाव में लक्ष्मी पूजा
भी निष्फल हो
जाती है और
भक्त को धन,
यश, मान-सम्मान
प्राप्त नहीं हो पाता।
शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे कार्य वर्जित किए गए हैं, जो महालक्ष्मी की कृपा प्राप्ति में बाधा उत्पन्न करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं और जो लोग ये काम करते हैं मां लक्ष्मी ऐसे लोगों को त्याग देती हैं। जानिए कौन से हैं वो 15 काम-
1- वायुपुराण के
अनुसार जो भी
व्यक्ति बिना स्नान किए
तुलसी के पत्ते
तोड़ कर उनके
द्वारा देवताओं की
पूजा करते हैं।
देवता उसकी पूजा
स्वीकार नहीं करते और
धन की देवी
मां लक्ष्मी भी
उससे रूठ जाती
है। इसलिए स्नान
करने के बाद
ही तुलसी के
पत्ते पूजन या
अन्य किसी कार्य
के लिए तोडऩे
चाहिए।
2- महालक्ष्मी उन्हें
तुरंत त्याग देती
हैं, जो अस्वच्छ अवस्था
में देवताओं का
पूजन करता है।
अस्वच्छ अवस्था का अर्थ
है बिना दांतुन
किए, बिना नहाए
या अस्वच्छ वस्त्र
पहने हुए। साथ
ही पूजन करते
समय मन की
अवस्था भी स्वच्छ
होनी चाहिए यानी
मन में किसी
प्रकार का विकार
नहीं होना चाहिए।
3- यदि कोई
व्यक्ति आलसी है और
ईश्वर में विश्वास नहीं
करता। वह लक्ष्मी की
कैसी भी पूजा
करे तो भी
वह हमेशा धन
के अभाव में
ही रहता है।
4- कपटी, चोर,
बुरे चरित्र वाले
व्यक्तियों के पास देवी
लक्ष्मी कभी नहीं जाती।
5- देवताओं की
पूजा करते समय
किसी पर क्रोध
नहीं करना चाहिए।
ऐसा करने से
मां लक्ष्मी रुष्ठ
हो जाती हैं
और देवता भी
ऐसा पूजन स्वीकार नहीं
करते। इसलिए शुद्ध
मन से पूजन
करने से ही
देवी लक्ष्मी की
कृपा बनी रहती
है।
6- गुरु के
प्रति अनादर का
भाव रखने वाले,
गुरु की पत्नी
पर बुरी नजर
रखने वाले व्यक्ति से
महालक्ष्मी अति क्रोधित होती
हैं और पुराना
धन भी समाप्त
कर देती हैं।
7- जो व्यक्ति भगवान
पर बासी फूल
अर्पित करता हो,
उससे लक्ष्मी दूर
रहती हैं।
No comments:
Post a Comment