गौ-माता की व्यथा.....
दाँतों तले तृण दाब कर है , दीन गायें कह रही ,
हम पशु तथा तुम हो मनुज ,पर योग्य क्या तुमको यही ?
हमने तुम्हें माँ की तरह ,दूध पीने को दिया ,
देकर कसाई को हमें ,तुमने हमारा वध किया ।
क्या वश हमारा है भला, हम दीन हैं , बलहीन हैं ,
मारो कि पालो कुछ करो तुम, हम सदैव आधीन हैं ।
प्रभु के यहाँ से भी कदाचित ,आज हम असहाय हैं ,
इससे अधिक अब क्या कहें ,हाँ ! हम तुम्हारी गाय हैं ।।
जारी रहा क्रम यदि यहाँ ,यूं ही हमारे नाश का
तो अस्त समझो सूर्य भारत भाग्य के आकाश का ।
जो तनिक हरियाली रही, वह भी न रहने पायेगी ,
यह स्वर्ग भारत भूमि बस ,मरघट मही बन जाएगी ।
बस दु:ख से एक प्रार्थना गौमाता से.....................
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| मैं क्षमा के योग्य तो नहीं,
परन्तु मुझे क्षमा करना क्योंकि तुम मेरी माता हो| और
तुम सदा ही क्षमाशील हो|
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| मैंने इतनी शारीरिक और
मानसिक शक्ति और धैर्य अर्जित नहीं किया की मैं
तुम्हारी हत्या पूर्णत: रोक सकूँ, तुम्हारी हत्याओं के लिए
संवैधानिक दंड निर्धारित कर सकूँ|
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| मैंने अपना जीवन मनोरंजन
में गवायाँ| तुझे वह काट रहें थे, और मुझे मेरे मनोरंजन
की चिंता थी|
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| मैंने अनजाने में
राष्ट्रद्रोहियों, संस्कृतिद्रोहियों की भावनाओं
की चिंता की पर तेरी पीड़ा को जानने का प्रयत्न
नहीं किया|
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| मेरा जीवन आज व्यर्थ लग
रहा है, मैंने तुम्हारी हत्या का दृश्य देख लिया, सह
भी लिया, और मुझे क्रोध भी नहीं आया|
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| हे गौमात:! मुझे
क्षमा करना
इससे अधिक अब क्या कहें ,हाँ ! हम तुम्हारी गाय हैं ।।
जारी रहा क्रम यदि यहाँ ,यूं ही हमारे नाश का
तो अस्त समझो सूर्य भारत भाग्य के आकाश का ।
जो तनिक हरियाली रही, वह भी न रहने पायेगी ,
यह स्वर्ग भारत भूमि बस ,मरघट मही बन जाएगी ।
बस दु:ख से एक प्रार्थना गौमाता से.....................
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| मैं क्षमा के योग्य तो नहीं,
परन्तु मुझे क्षमा करना क्योंकि तुम मेरी माता हो| और
तुम सदा ही क्षमाशील हो|
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| मैंने इतनी शारीरिक और
मानसिक शक्ति और धैर्य अर्जित नहीं किया की मैं
तुम्हारी हत्या पूर्णत: रोक सकूँ, तुम्हारी हत्याओं के लिए
संवैधानिक दंड निर्धारित कर सकूँ|
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| मैंने अपना जीवन मनोरंजन
में गवायाँ| तुझे वह काट रहें थे, और मुझे मेरे मनोरंजन
की चिंता थी|
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| मैंने अनजाने में
राष्ट्रद्रोहियों, संस्कृतिद्रोहियों की भावनाओं
की चिंता की पर तेरी पीड़ा को जानने का प्रयत्न
नहीं किया|
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| मेरा जीवन आज व्यर्थ लग
रहा है, मैंने तुम्हारी हत्या का दृश्य देख लिया, सह
भी लिया, और मुझे क्रोध भी नहीं आया|
हे गौमात:! मुझे क्षमा करना| हे गौमात:! मुझे
क्षमा करना
No comments:
Post a Comment