Tuesday, 29 April 2014

एक बुढ़िया बड़ी सी गठरी लिए चली जा रही थी।


एक बुढ़िया बड़ी सी गठरी लिए चली जा रही थी। चलते - चलते वह थक गई थी। तभी उसने  

देखा कि एक घुड़सवार चला रहा है। उसे देख बुढ़िया ने आवाज दी , " Oh Dear
एक बात तो सुन। ' घुड़सवार रुक गया। उसने पूछा , " What 's the Mai ? '

old woman had said , ' बेटा , मुझे उस सामने वाले गांव में जाना है। बहुत 

Tired 

गई हूं। यह गठरी उठाई नहीं जाती। तू भी शायद उधर ही जा रहा है।यह गठरी 

Horses 

To keep the lead. , I walk in a readily be said. "  

The person who said , ' माई तू पैदल है। मैं घोड़े पर हूं। गांव अभी बहुत दूर 



ै। पता नहीं तू कब तक वहां पहुंचेगी। मैं तो थोड़ी ही देर में पहुंच जाऊंगा। वहां 

पहुंचकर क्या तेरी प्रतीक्षा करता रहूंगा ?' यह कहकर वह चल पड़ा। कुछ ही दूर 

Go to the post he his you to say , ' Thou also how stupid is. the old woman 's , right 

से चल भी नहीं सकती। क्या पता उसे ठीक से दिखाई भी देता हो या नहीं। तुझे 

गठरी दे रही थी। संभव है उस गठरी में कोई कीमती सामान हो। तू उसे लेकर 

Part 

जाता तो कौन पूछता। चल वापस , गठरी ले ले। ' वह घूमकर वापस गया और 

Matron of the spoke , ' माई , ला अपनी गठरी। मैं ले चलता हूं। गांव में रुककर तेरी 

Path 

'll See. " old woman had said , ' बेटा , अब तू जा , मुझे गठरी नहीं देनी। ' घुड़सवार 

The 

Said , ' अभी तो तू कह रही थी कि ले चल। अब ले चलने को तैयार हुआ तो 

Bale 

दे नहीं रही। ऐसा क्यों ? यह उलटी बात तुझे किसने समझाई है ?' बुढ़िया 

Smile, quote , ' उसी ने समझाई है जिसने तुझे यह समझाया कि माई की 

Bale 

ले ले। जो तेरे भीतर बैठा है वही मेरे भीतर भी बैठा है। तुझे उसने कहा कि गठरी 

ले और भाग जा। मुझे उसने समझाया कि गठरी दे , नहीं तो वह भाग जाएगा। 

तूने भी अपने मन की आवाज सुनी और मैंने भी सुनी। '





 

No comments:

Post a Comment