ज़िंदगी में कई लोग कुछ मौकों पर परिवार में रोग, बाधा, घटना, व्यवसाय में घाटा या
आजीविका पर किसी भी रूप में आए संकटों से जूझते हैं। इनमें खास तौर पर धन का अभाव
भी एक है। इससे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करना मुश्किल हो जाता है।
आप भी अगर ऐसी ही किसी परेशानी के कारण अधिक खर्च, धन हानि या आर्थिक समस्या
से जूझ रहें हैं और इससे बाहर निकलना चाहते हैं तो शास्त्रों में लक्ष्मी की प्रसन्नता के कई
उपाय बताए गए है। इनमें से खास तौर पर अक्षय तृतीया (2 मई) के महासंयोग में ये 5 उपाय
सुबह उठने से लेकर रात तक अपनाना मां लक्ष्मी की अपार कृपा देने वाले माने गए हैं।
मां तुलसी को लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। आखा तीज पर तुलसी में देवपूजा या पवित्र
जल चढ़ाएं। तुलसी में अपवित्र जल न डालें और शाम और रात के वक्त तुलसी के पत्ते न
तोड़ें।
- आखा तीज को किसी तीर्थ या पवित्र जलाशय पर जाकर अर्घ्य दें। पवित्रता में मां लक्ष्मी
- आखा तीज को किसी तीर्थ या पवित्र जलाशय पर जाकर अर्घ्य दें। पवित्रता में मां लक्ष्मी
का
वास माना गया है। इसलिए माना जाता है कि तीर्थस्थान पर जाने मात्र से भी माता लक्ष्मी
की
कृपा होती है।
- शाम के वक्त घर के प्रवेश द्वार व तुलसी के पौधे के करीब गाय के घी का दीप जलाएं।
शाम
का वक्त मां लक्ष्मी का भ्रमण काल भी माना जाता है। वहीं तुलसी और गाय पवित्र व लक्ष्मी
स्वरूपा मानी गई है।
By:- y{e.k jke tk[kM+ /kkjklj
ekasckbZy uaEcj +919982931932
+918758903215
No comments:
Post a Comment